Blog

गुड वर्क: कप्तान जीआरपी अजय गणपति की पहल पर जीआरपी टीम ने किए 20 लाख की कीमत वाले 130 गुमशुदा मोबाइल बरामद

हरिद्वार। जीआरपी द्वारा आगामी गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर याद रहने वाले तोफे के रूप मे यात्रियों के गुमशुदा फ़ोन लौटा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लुटाई गई। कप्तान जीआरपी अजय गणपति की पहल पर जीआरपी पुलिस टीम द्वारा 20 लाख के 130 फ़ोन बरामद किए गए। जीआरपी मुख्यालय स्थित सभागार में पहुंचे मोबाइल मालिकों ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद हम लोगों ने मोबाइल फिर से मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी। जीआरपी कप्तान द्वारा मोबाइल रिकवरी करने वाली टीम को ढाई हजार के नाम से नवाज है।

शुक्रवार को जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर एसपी रेलवेज अजय गणपति ने यात्रियों के गुमशुदा मोबाइलों को मोबाइल मालिकों के सुपुर्द किया गया। अपने खोए फोन को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। एसपी अजय गणपति ने बताया कि विगत माह में जीआरपी की एसओजी व थानो की अलग-अलग टीम द्वारा 20 लाख से अधिक की कीमत के 130 फोन बरामद किए गए है। टीम द्वारा आईएमआई नंबर की मदद से यह फोन उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व बिहार सहित कुल 22 राज्यों से बरामद किए है। एसपी जीआरपी द्वारा गुमशुदा फोन बरामद करने वाली रिकवरी टीम को 2500 के इनाम से नवाजा गया है।

पुलिस टीम:-
1- उपनिरिक्षक विनय मित्तल प्रभारी एसओजी जीआरपी।
2- हे.का. अमित शर्मा एसओजी जीआरपी।
3- का. दीपक चौधरी एसओजी जीआरपी।
4- का. विनित चौहान एसओजी जीआरपी।
5- का. मनोज सिहं एसओजी जीआरपी।
6- का. इफ्तिकार थाना जीआरपी हरिद्वार।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!