उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

एक सप्ताह बाद भी पुलिस की पहुंच से दूर बुजुर्ग का हत्यारा, अंधेरे में चल रहे तीर

हरिद्वार: पुलिस के इक़बाल को चुनौती देने वाला हत्याकांड अभी तक पुलिस के लिए चुनौती ही बना हुआ है जिसके एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली नज़र आ रहे है।

बता दें कि थाना झबरेड़ा क्षेत्र में बीते शनिवार स्कूल में हुई बुजुर्ग चौकीदार की हत्या के बाद से जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई वही दूसरी ओर हत्या के खुलासे को लेकर सबकी नजरें पुलिस की कार्यवाही पर आकर अटकी हुई हैं।

मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही है जिस वजह से पीड़ित परिवार के हौंसले भी अब जवाब देने लगे और उन्हें लगने लगा है की शायद हत्यारा पुलिस की पहुंच से काफी दूर जा चुका है मगर फिर भी उनकी निगाहें बस एक टुक होकर हत्यारे को सलाखों के पीछे देखने को तरस रही है। यह भी बताते चलें कि पुलिस द्वारा मामले पर कार्यवाही करते हुए अज्ञात के खिलाफ मृतक इक़बाल के पुत्र की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया था मगर अभी तक हत्यारे का कोई पता न चलने की वजह से स्थानीय लोगों में भारी असंतोष दिखाई पड़ रहा है।

जब इस संबंध में जानकारी पाने के लिए थानाध्यक्ष से संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!