उत्तराखंडउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

अजब-गजब: युवती पर लगा नाबालिग के शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज!

12वी के छात्र को स्कूटी पर भगा ले गई प्रेमिका, पिता की पुलिस से गुहार...

हरिद्वार। पुरुषो पर महिलाओ के यौन शोषण करने व बहला-फुसलाक़र भगा ले जाने के आरोप तो लगते ही रहते है। लेकिन ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने नाबालिग पुत्र का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए एक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का आरोप है की युवती उसके पुत्र को घर के बाहर से स्कूटी पर बैठा क़र फरार हो गई। वही, ज्वालापुर पुलिस मुकदमा दर्ज क़र दोनों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के गोविन्दपुरी निवासी महिपाल सिंह रौतेला ने शिकायत क़र बताया कि उसके 17 वर्षीय पुत्र को बिल्वकेश्वर निवासी 24 वर्षीय साक्षी ने डराधमका क़र अपने जाल में फसाया हुआ है और उसका शारिक शोषण करती है। बीते 01 अक्टूबर को साक्षी की माँ और बहन उनके घर आए और दोनों की शादी करने की बात कही। जिसके बाद महिपाल ने उन्हें बेटे की पढ़ाई का हवाला देते हुए इंकार क़र दिया। जिसके बाद साक्षी उसके पुत्र को उसके घर के बाहर से स्कूटी पर बैठा क़र फरार हो गई। वही, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज क़र लिया है। मामले की जाँच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!