निरिक्षण: त्यौहारी सीजन में मार्किट की व्यवस्था सुधारने के लिए मैदान में उतरे इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट!
कटहरा मार्किट का किया निरिक्षण, दुकानों के बाहर अतिक्रमण ना करने की दीं हिदायत...
हरिद्वार। त्यौहारी सीजन के मद्देनज़र ज्वालापुर पुलिस भी मैदान में डट गई है। शहरवासियो की साहूलियत के अनुसार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट व एसएसआई नितिन चौहान द्वारा स्वयं ज्वालापुर की मुख्य मार्किट का निरिक्षण किया गया। इस दौरान व्यपारियों को दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करने के लिए हिदायत दीं गई। साथ ही ऐसा करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार त्यौहारी सीजन में शहरवासियो के लिए मार्किट में दुकानों के बाहर किया गया अतिक्रमण परेशानी का सबब बनता है। जिसको लेकर शहरवासी पुलिस को भी शिकायत करते है तथा अतिक्रमण के कारण कई बार एक्सीडेंट व नोकझोंक के मामले भी सामने आते है।
शहरवासियो की इस परेशानी को दूर करने के लिए ज्वालापुर इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान व रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल द्वारा चेतक कर्मचारियों के साथ कटहरा मार्किट का निरिक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा व्यपारियों को दुकानों के बाहर सामान रख अतिक्रमण न करने की हिदायत दीं गई। साथ ही अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने की बात कही।