वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के दिवार्षिक अधिवेशन में चुनाव संपन्न,अध्यक्ष बने नीरज गुप्ता तो महामंत्री राजीव गुप्ता निर्वाचित
हरिद्वार: वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के दिवार्षिक अधिवेशन में समाजसेवी नीरज गुप्ता अध्यक्ष राजीव गुप्ता महामंत्री लोकेश कोषाध्यक्ष को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
यह जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया की अध्यक्ष पद पर दो नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमें से श्री विनोद बृजवासी द्वारा नाम वापस ले लिया गया था तथा महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन प्राप्त हुए थे जिस प्रकार अध्यक्ष महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पर नीरज कुमार गुप्ता राजीव गुप्ता एवं लोकेश को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया संविधान के अनुरूप की गई तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न होने पर उन्होंने वैश्य समाज के समस्त लोगों को शुभकामनाएं दी।
निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर समाजसेवी नीरज गुप्ता ने कहा कि समाज द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी की दी गई है उसको मैं पूरी ईमानदारी एवं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा और वैश्य समाज के उत्थान के लिए कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। नीरज गुप्ता ने कहा कि समाज के हित के लिए सभी को साथ लेकर कार्य किए जाएंगे।
समाजसेवी राजीव गुप्ता ने कहा कि मुझे निर्विरोध महामंत्री बनाए जाने पर मैं वैश्य समाज का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे को दोबारा समाज का महामंत्री नियुक्त किया है
कोषाध्यक्ष बनने पर लोकेश गुप्ता ने कहा कि मैं समाज का आभारी हूं जिन्होंने मुझे दोबारा से मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं पूरी ईमानदारी से पालन करूंगा।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल संरक्षक समाजसेवी संजय गुप्ता डॉक्टर विशाल गर्ग नीरज गुप्ता राजीव गुप्ता डॉक्टर सुधीर अग्रवाल राजीव गुप्ता रानीपुर मोड़ अनुपम अग्रवाल लोकेश गुप्ता कमल अग्रवाल गौरव गोयल मनोज गुप्ता अमित जलन विष्णु गोयल आदित्य बंसल राकेश अग्रवाल प्रवीन जिंदल वरुण अग्रवाल विनीत गुप्ता शेखर गुप्ता विनोद बृजवासी शिवम बंधु गुप्ता आदि बड़ी संख्या में वैश्य समाज के सदस्य गण उपस्थित रहे