Blog

धर्मकाँटा संचालको की मनमर्जी के चलते लाखो के राजस्व का नुकसान हुआ।

लालढांग। संवाददाता। रवासन नदी खनन गेट द्वितीय पर धर्मकाटा आपरेटरों के मनमर्जी के चलते खनन भरे वाहनो की निकासी प्रभावित रही। बुद्धवार को 200 से ज्यादा खनन वाहनो का निकास नही हो सका जिसके चलते करीब 4 लाख रुपये राजस्व की हानि हुई है। मामला खनन निकासी मे अनियमत्ता का बताया जा रहा है। जबकि अपराह्न दो बजे के बाद उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद तुलाई कर खनन निकासी कार्य शुरु किया जा सका।
वन विकास निगम के लौंगिंग अधिकारी रतिराम ने बताया कि रवासन नदी खनन निकासी गेट 2 पर धर्मकाँटा संचालको द्वारा जानबूझकर मनमानी कर कार्य बाधित किया जा रहा है। पूर्व में भी कई बार कार्य वाधित किया गया जिसके चलते अभी तक करीब 25 लाख से ज्यादा के राजस्व की हानि हो चुकी है। धर्मकाँटा संचालक मनमाफीक कार्य करना चाहते है। जिसके चलते मुझ पर व कर्मचारियों पर अनावाश्यक रूप से दबाब बनाया जा रहा है। जिसमे धर्मकाँटा ठेकेदार और उच्च अधिकारियों को पत्र लिख अवगत करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!