उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
डेट फिक्स: आखिरकार मैदान में जमे पुलिसकर्मियों को अब चढ़ना होगा पहाड़!
विभाग में अनुशासन बनाएं रखने हेतु आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने सख्त रुख अपनाते हुए स्वयं की डेट फिक्स...

देहरादून। आखिरकार आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने मैदान में जमे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त रुक अपनाते हुए स्वयं डेट फिक्स के आदेश जारी क़र दिए है। अब पुलिस कर्मियों को पहाड़ चढ़ना ही पड़ेगा।
विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए आईजी ने कड़ा रुख अपनाया है।
आईजी के एक्शन से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
आदेश जारी क़र आईजी ने अनुशासन तोड़ने वाले पुलिस कर्मियों को कड़ा संदेश दिया है।