Blog
साइबर अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती, उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज हुआ हैक
देहरादून: साइबर अपराधियों के हौंसले आजकल इतने बुलन्द हो चले है कि ये साइबर अपराधी पुलिस को चुनौती देने से पिछे नही हट रहे है और लगातार पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे है। बता दें कि साइबर अपराधियों द्वारा रविवार को उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज को हैक कर लिया गया और इन हैकर्स द्वारा थोड़ी ही देर बाद पेज की प्रोफाइल पिक्चर बदल दी गई।
उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज हैक होने की खबर से महकमे में हड़कंप मच और खबर तेजी से प्रदेशभर में फेल गई। मामले की जानकारी आलाधिकारियों को हुई तो पुलिस के आईटी विभाग द्वारा थोड़ी ही देर बाद पेज का एक्सेस वापस ले लिया गया साथ इस मामले की जाँच एसटीएफ को सौंप दी गई। जिसे लेकर एसटीएफ द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।