ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग को लेकर विवाद, पिछले 24 घंटो से अधिक समय से बिजली को तरस रही करीब चार हज़ार की आबादी!
सम्पति स्वामी ने भी रखी विभाग के सामने शर्ते, बोर्ड परीक्षा के बीच अंधेरे में पढ़ने को मज़बूर छात्र...

हरिद्वार। ज्वालापुर से ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग को लेकर विवाद सामने आया है। जहां स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग को लेकर साफ इंकार किया है तो वही जिसकी सम्पति पर ट्रांसफार्मर रखा है उसने भी विभाग के सामने शर्ते रखी है। इस विवाद का दंश करीब करीब चार हज़ार की आबादी को झेलना पड़ रहा है। साथ ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र भी अंधेरे में पढ़ाई करने को मज़बूर है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के मौहल्ला तेलियान/अम्बेडकर नगर में मौजूद ट्रांसफार्मर शनिवार सुबह में ख़राब हो गया। जिसके बाद से आसपास के इलाके की बिजली शनिवार सुबह से ही गायब है। ऊर्जा निगम ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने की कार्यवाही में लगा था। इसी बीच स्थानीय लोगों ने शिफ्टिंग को लेकर विरोध जताया। उनका कहना है कि जिस जगह विभाग ट्रांसफार्मर रखना चाहता है वह जगह रोड के बीच में है और उस से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। यहीं नही वर्तमान में ट्रांसफार्मर जिस व्यक्ति की भूमि पर है उसने भी विभाग के सामने शर्ते रखी है। भूमि स्वामी ने विभाग से उसका बिल माफ़ करने व उसको उसकी जमीन का प्रतिमाह किराया देने की बात कही है। इसके साथ ही पिछले तीन वर्षो के किराए की मांग भी की है। वहीं ऊर्जा निगम ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की तैयारी में जुट गया है।