पुलिस कर्मियों के गैरजनपद रवानगी के बाद, जिले की थाना-कोतवालियों में बदलाव!
जानिए किसको कहा की मिली जिम्मेदारी...?

हरिद्वार। पुलिस कर्मियों के गैरजनपद हुए ट्रांसफर व रवानगी के बाद जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल देखने को मिला है। शुक्रवार को पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने गैरजनपद से ट्रांसफर हो क़र आए दो इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिस कर्मियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
निरीक्षक रितेश शाह को पुलिस लाईन रोशनाबाद से नगर कोतवाली प्रभारी, निरीक्षक अमरजीत सिंह को पुलिस लाईन रोशनाबाद से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर, निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह को प्रभारी सीएम हेल्प लाईन से थाना प्रभारी कनखल, निरीक्षक अजय सिंह को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ,से थाना प्रभारी झबरेड़ा भेजा है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष कलियर, थानाध्यक्ष कनखल मनोज नौटियाल को थानाध्यक्ष पथरी, थानाध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा को प्रभारी सीआईयू रुड़की व प्रभारी सीआईयू रुड़की संजय पुनिया को कोतवाली रूड़की भेजा है।