उत्तराखंड में खाली पड़ी विधान सभा को लेकर बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
हरिद्वार: उत्तराखंड में खाली चली आ रही विधानसभा सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनावी बिगुल फूंक दिया गया है और चुनावी संग्राम के लिए प्रत्याशी की सूची जारी कर दी गई है। बता दें की हाजी सरवत करीम अंसारी के आकस्मिक निधन के बाद से ही विधान सभा मंगलौर खाली चली आ रही है इसी के साथ उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा भी खाली पड़ी हुई। देशभर में ऐसी 13 विधानसभा है जिन पर उप चुनाव की जाने है जिसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा 10 जुलाई को मतदान कराए जाने के लिए सूचना जारी की है। उत्तराखंड की दोनों विधान सभा पर भाजपा द्वारा गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए बताया कि विधान सभा मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना जबकि बद्रीनाथ से राजेंद्र सिंह भण्डारी को मैदान में उतारा है। अब देखना ये है की दोनों सीटों पर कांग्रेस किन चेहरों को मैदान में उतरती है।