जनसंपर्क अभियान में वार्ड नंबर 49 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी बबिता वशिष्ठ को मिल रहा सभी वर्गों का भारी समर्थन!
जनता ने मौका दिया तो वार्ड को बनाएंगे नगर निगम का नंबर एक वार्ड: शशिकांत वशिष्ठ

हरिद्वार। वार्ड नंबर 49 लक्कड़हारान से भाजपा को भारी समर्थन देखने को मिल रहा हैं। बैठकों में पार्षद पद की प्रत्याशी बबिता वशिष्ठ को सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा हैं। वह लगातार वार्ड के क्षेत्रों में लोगों के साथ जनसंपर्क कर रही हैं। उनके पति शशिकांत वशिष्ठ पिछले कार्यकाल में विभिन्न सामाजिक कार्य कर चुके हैं। बबिता वशिष्ठ पूर्व के दो कार्यकाल में भी इस वार्ड से पार्षद रही हैं।
ज्वालापुर के वार्ड नंबर 49 लक्कड़हारान से भाजपा पार्षद प्रत्याशी व शशिकांत वशिष्ठ की धर्म पत्नी बबिता वशिष्ठ को सभी वर्गो से समर्थन प्राप्त हो रहा हैं। उनके सामाजिक कार्यों के कारण उन्हें सभी वर्ग के सम्मानित लोग समर्थन दे रहे हैं। वह लगातार वार्ड में लोगों के साथ जनसंपर्क भी कर रही हैं और अपने मुद्दे और विजन जनता के बीच रख रही हैं।
इस मौक़े पर बबिता वशिष्ठ ने कहा कि पिछले कार्यकाल में क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं। जानता ने एक बार फ़िर मौका दिया तो वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनाया जाएगा।
वही शशिकांत वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा सभी के विकास के लिए कार्य कर रही हैं। सरकार की योजनाओं से सभी लोगों को लाभ मिल रहा हैं। इस मौक़े पर भारी संख्या में कार्यकर्ता व वार्ड वासी मौजूद रहे।
