कोटरवान वार्ड नंबर 37 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने निकाली विशाल रैली!
वरिष्ठ भाजपा नेता बाबर खान व राव आबाद ने की भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील...

हरिद्वार। कोटरवान वार्ड नंबर 37 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी रहमान अंसारी द्वारा विशाल रैली निकाली गई। रैली में वार्ड की जानता से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के अपील की गई। रैली का नेतृत्व बाबर खान व राव आबाद ने किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से जनसंपर्क भी किया।
शनिवार को ज्वालापुर के वार्ड नंबर 37 कोटरवान में भाजपा पार्षद प्रत्याशी रहमान अंसारी द्वारा वार्ड के क्षेत्रों में रैली निकाली। रैली में वरिष्ठ भाजपा नेता बाबर खान व राव आबाद शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौक़े पर रहमान अंसारी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हर व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रही हैं। अगर जनता ने मौका दिया तो वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनाने का कार्य करेंगे। राव बाबर ने कहा कि भाजपा की विचारधारा से लोग भाजपा की और रुझान बढ़ा रहे हैं। इस बार प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव में भाजपा का ही परचम लहराएगा। राव आबाद ने कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास किया हैं। वार्ड वासियों को पिछले कार्यकाल में काफ़ी समस्याए हुई हैं। इस बार मौका मिला तो वार्ड में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। इस मौक़े पर भारी संख्या में वार्ड वासी व भाजपा समर्थक मौजूद रहे।