Blog

सिडकुल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ऑटोलिफ्टर गैंग का सदस्य अभिषेक गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिलो पर हाथ साफ कर ने वाले चोर पुलिस हत्थे चढ़ ही गय। जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में 9 मुकदमे दर्ज हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने क्षेत्र हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। चोरों की धड़पकड़ के एक टीम गठित कर खास मुखबिर मामूर किए गए सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। गुरूवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल चोरी के साथ आरोपी को डेंसो कम्पनी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी युवक का एक साथी फरार हो गया हैl फरार आरोपी को तलास की जा हैं।आरोपी ने अपना नाम अभिषेक पुत्र बबलू निवासी ग्राम ब्रह्मपूरी रावली महदूद बताया है।आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 2 बाइक बरामद की है जो ज्वालापुर सिडकुल से आपने साथी के साथ मिलकर चोरी की है।आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी, उनि संदीप चौहान,अ0उ0नि0 अनिल कण्डारी,हे0का0,गोपीचंद,हे0का0संजय तोमर,कां0अनिल कण्डारी-कां0ललित बोहरा शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!