Blog

श्रद्धा भक्ति के साथ पूर्ण हुआ, मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम : आलोक गिरी

श्री बालाजी धाम में विराजमान हुई मां भगवती और राधा कृष्ण, भगवान नर्मदेश्वर महादेव पुनर्स्थापित हुए

हरिद्वार। श्री बालाजी धाम में मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया। तीन दिन तक चले कार्यक्रम में मंदिर परिसर में मां भगवती व राधा कृष्ण की नई मुर्ति स्थापित की गई। वहीं भगवान नर्मदेश्वर महादेव की पुर्न स्थापना की गई है।

गौरतलब है कि जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, जगजीतपुर कनखल में महंत आलोक गिरी महाराज की प्रेरणा से रविवार को मां भगवती, भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति की स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया। विद्वान आचार्य पं सोहन चंद्र डोंढरियाल ने पूर्ण विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।‌ वहीं नर्मदेश्वर महादेव की पुनः प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया। इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक महंत आलोक गिरी महाराज ने कहा कि श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान-नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य तौर पर संपन्न हुआ। स्थानीय भक्तों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा मंदिर स्थापना के उपरांत क्षेत्रवासियों का धर्म के प्रति रूझान बढ़ा है। स्थानीय भक्तों की भावनाओं के अनुसार मंदिर में मां भगवती एवं राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई है। वहीं नर्मदेश्वर महादेव की पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई है। अब भक्तों को महादेव का जलाभिषेक करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि का पर्व भी धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में महंत केदार गिरी, पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी, मुख्य यजमान प्रद्युमन सिंह, उमा रानी, सुरेंद्र शर्मा सुषमा शर्मा, नर्मदा शर्मा, विशाल, हरीश चौधरी, पवन राजपूत, पूनम राजपूत, वरुण, निखिल निशांत, दीपमाला सिंह, दर्शील ,सिद्धार्थ भंडारी ,रुचि अग्रवाल ,प्रिंस त्यागी, विनीता,सिंपल , मोहिनी, उमा , शिखा, कृष्णा, आशीष पंत, प्रांजल शर्मा, सोहन चंद्र डोंढरियाल, मृदुल गर्ग, प्रणव सिंह, यूनित , विक्की गैरा, दिव्यांशी, अक्षरा, रश्मि, वीरेंद्र सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।‌

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!