उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून

संधु के सेवा निवृत्त होने के बाद प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव बनी राधा रतूड़ी

देहरादून: 1988 बैच के आईएस अधिकारी व प्रदेश के मुख्य सचिव एस एस संधु का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मुख्य सचिव की ये जिम्मेदारी राधा रतूड़ी को सौंपी गई है। बता दें कि संधु को सेवानिवृत्ति के बाद छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो आज पूरा हो गया। वहीं दूसरी ओर आईएस अधिकारी राधा रतूड़ी द्वारा प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में ये जिम्मेदारी संभाली गई है।

बता दें कि राधा रतूड़ी का यह सफर पत्रकारिता से शुरू हुआ था जिसके बाद राधा रतूड़ी आज उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में सबसे ऊंचे पद पर पहुंच गई हैं। मध्य प्रदेश की बेटी और उत्तराखंड की बहू राधा रतूड़ी अपनी सादगी और सौम्यता के लिए जानी जाती हैं। राधा रतूड़ी महिलाओं को लेकर हमेशा संजीदा रही हैं। पत्रकारिता से शुरू हुआ सफर इंडियन इनफॉरमेशन सर्विस (आईआईएस) और इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) के बाद इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस) तक पहुंचा है। बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने पहली महिला मुख्य सचिव के तौर पर राधा रतूड़ी को नियुक्त किया है। मुंबई से पोस्ट ग्रेजुएट मास कम्युनिकेशन करने के बाद राधा रतूड़ी ने इंडियन एक्सप्रेस मुंबई में ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद उन्होंने इंडिया टुडे मैगजीन में भी काम किया। 1985 में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन करने के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के साथ ही उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने की तैयारी भी की। राधा रतूड़ी के पिता बीके श्रीवास्तव सिविल सर्विस में थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!