Blog

दारोगा को लात-घूंसों से पीटने वाले एआरटीओ पर हुई कार्यवाही, अब चढ़ना पड़ेगा पहाड़

राहिल अंसारी

हरिद्वार: अपने ही कार्यालय में तैनात प्रवर्तन दारोगा की पिटाई करने वाले एआरटीओ पर आखिर शासन द्वारा कार्यवाही करते हुए पहाड़ चढ़ा दिया गया है। वंही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एआरटीओ को शासन द्वारा निलंबित किया जाना था लेकिन एआरटीओ रत्नाकर सिंह की अच्छी सांठ-गांठ के चलते केवल स्थानांतरण तक ही मामला सिमट कर रह गया और साहब का निलंबन रोक दिया गया।

2 अक्टूबर को हुआ था एआरटीओ का वीडियो वायरल-

 

गौरतलब है कि विभाग के ही दारोगा मुकेश वर्मा को एआरटीओ रत्नाकर सिंह द्वारा लात-घूंसों से पीटने का यह वीडियो उस वक्त वायरल हुआ था जब पूरा देश राष्ट्र पिता व अहिंसावादी महात्मा गांधी को याद करने में लगा हुआ था। वंही एक एआरटीओ हिंसा करते हुए प्रवर्तन विभाग में तैनात एक दारोगा को लात घूंसों से पीटने में लगा हुआ था। वीडियो वायरल हुआ तो विभाग की किरकिरी होनी शुरू हो गई जिसे देख शासन द्वारा मामले का भले ही देर में सही मगर आखिरकार संज्ञान ले लिया गया और दबंगई दिखाने वाले एआरटीओ रत्नाकर सिंह को पहाड़ का रास्ता दिखा जनपद बागेश्वर स्थानांतरित कर दिया गया जबकि बागेश्वर में तैनात एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव को हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!