हादसा: ऊर्जा निगम की लापरवाही की भेट चढ़ा बेजुबान, करंट लगने से घोड़े की मौत!
ज्वालापुर के भीड़भाड़ वाले इस इलाके मे घटना की चपेट मे आ और लोगो की भी जा सकती थी जान...

हरिद्वार। सुबह हुई बारिश के बाद उपनगरी ज्वालापुर मे करंट लगने से एक घोड़े की मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही घोड़े के मालिक को मुआवजा देने की मांग भी की है। गनीमत रही की उस समय वहा कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना वह भी करंट के चपेट मे आ सकता था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बारिश के बाद ज्वालापुर के चौहानान स्तिथ बड़ौदा बैंक के पास 2 बजे करीब एक घोड़े की करंट लगने से मृत्यु हो गई। गनीमत यह रही की भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में कोई और व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया। स्थानीय लोगो व राहगीरों ने ऊर्जा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घोड़े के मालिक पीड़ित व्यक्ति के लिए मुआवजे की मांग भी की। ज्वालापुर पुलिस भी मौक़े पर पहुंची। वही, अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खंड ज्वालापुर अर्जुन प्रताप सिंह ने बताया कि एसडीओ को मौक़े पर भेजा गया है। विधुत सप्लाई फिलहाल बंद करा दी गई है।