हरिद्वार

लखनऊ से वारंटी को दबोच लाई ज्वालापुर पुलिस, घर में दबिश देकर किया गिरफ्तार

क़हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने फरार चल रहे एक वारंटी को लखनऊ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। वारण्टियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 नवंबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा के निर्देश पर व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार की अगुवाई में टीम गठित की गई। टीम ने  न्यायालय हरिद्वार द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील करते हुए लखनऊ के आलोक नगर, कल्याणपुर क्षेत्र में छापेमारी की।

दबिश के दौरान वारंटी रमन पाण्डे पुत्र स्व० शिवकुमार पाण्डे निवासी मकान नं. 27, आलोक नगर, कल्याणपुर, लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध परिवाद संख्या 143/2024 में 498ए, 323, 504, 506 भादवि तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के चलते पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

गिरफ्तार वारंटी का विवरण

नाम: रमन पाण्डे

पिता का नाम: स्व० शिवकुमार पाण्डे

निवासी: मकान नं.-27, आलोक नगर, कल्याणपुर, लखनऊ

परिवाद संख्या: 143/2024

धाराएं: 498ए/323/504/506 IPC एवं 3/4 दहेज अधिनियम

पुलिस टीम

व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार (टीम प्रभारी)

अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा

का0 861 संदीप

म0का0 870 रीता रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!