उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

सरेराह गुंडागर्दी: बीच बाजार युवक पर किए चाकू से कई वार, घटना का वीडियो वायरल!

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में आरोपी युवक के हाथ में धारदार चाकू लेकर दूसरे युवक पर एक के बाद एक कई वार कर दिए जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक तुषार पुत्र अशोक कुमार निवासी- मौ0 कोटरावान थाना ज्वालापुर हरिद्वार ने लिखित तहरीर देकर बताया कि बीते शुक्रवार की शाम उसका भाई कार्तिक कटहरा बाजार में सामान लेने गया था। आरोप है C.M.I. अस्पताल के पीछे रहने वाले धन्नी नाम के लडके ने कार्तिक पर जान से मारने की नियत से धारदार चाकू से हमला कर गाली गलौच शुरू कर दी और कार्तिक के सिर पर एक के बाद एक कई वार किए जिससे कार्तिक लहूलुहान हो गया। घायल व्यवस्था में स्थानीय लोगो द्वारा कार्तिक को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि कार्तिक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। उपचार के दौरान कार्तिक के सिर पर 25-26 टाके आए है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था ।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!