उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार
रिहायशी इलाक़ों में गुलदार की आमद से हड़कंप, वीडियो हुआ वायरल
हरिद्वार। ज्वालापुर के रिहायशी इलाक़ों में गुलदार की दस्तक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ज्वालापुर के पवन विहार का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सूर्य अस्त होते ही गुलदार की आमद इस क्षेत्र में बढ़ जाती है जिस कारण लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है।
वहीं इस गुलदार के डर से लोगों ने अपने बच्चों को भी बाहर भेजना बंद कर दिया है। मगर क्षेत्र में बढ़ रहे गुलदार के इस आतंक से आमजन का बाहर निकलना दुश्वार हो चला है वहीं दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारियों के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है।