युवाओं की टीम ने वृहद स्तर पर अभियान चलाकर की कब्रिस्तान की सफाई
हरिद्वार। सुभाषनगर स्थित वक्फ कब्रिस्तान मैं सेवा में जुटे युवाओं ने दूसरे दिन भी वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया। युवाओं ने कूड़ा करकट एकत्र करने के बाद कब्रिस्तान को पूरा साफ कर दिया।साथ ही प्रत्येक रविवार कब्रिस्तान की सफाई किए जाने का निर्णय लिया गया है।
बीएचईएल से सटे हुए सुभाषनगर स्थित वक्फ कब्रिस्तान में शनिवार को युवाओं ने कब्रिस्तान में सफाई अभियान चलाया था, रविवार को एक बार फिर युवाओं की टीम ने कब्रिस्तान में वृहद स्तर का सफाई अभियान चलाकर कब्रिस्तान में सफाई का कार्य किया। प्रबंध समिति के सदर अहसान अंसारी ने बताया कि जनसहयोग से कब्रिस्तान में विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें युवाओं की टीम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। सेवा में जुटे युवा समाजसेवी युसुफ साबरी, गुलाम साबिर चौधरी, अब्दुल, खलिक सलमानी, नौशाद फारूकी, राजा अली, आशु खान, गुलजार खान, इस्तकार, सिकंदर शाह, मोनू अंसारी, जुबैर आलम, सुलेमान, अनीस साबरी, मंसूर अंसारी, मोहसिन खान, ख़ालिद आदि ने दूसरे दिन भी अभियान चलाकर साफ सफाई की।