उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की टीम गाँव-गाँव जा क़र निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन क़र आमजन को पहुंचा रही लाभ!

भगवानपुर विधानसभा के ग्राम सिकरोड़ा मे 150 लोगो के स्वास्थ्य की जाँच क़र मुफ्त वितरित की दवाइयां...

हरिद्वार। मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रुड़की द्वारा गाँव-गाँव जा क़र निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को भी ग्राम सिकरोड़ा मे शिविर का आयोजन क़र करीब 150 लोगो के स्वास्थ्य की जाँच की गई। साथ ही निशुल्क दवाई वितरित की गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को भगवानपुर विधानसभा के ग्राम सिकरोड़ा मे मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रुड़की द्वारा स्वास्थ्य रक्षणम कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किए गए इस शिविर में १५० से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निशुल्क दवाई का वितरण किया गया। इस क्षेत्र में नेत्र रोग एवं शुगर के रोगियों की संख्या अधिक पाई गई। इसके अतिरिक्त महिलाओं की बीमारियां जैसे की खून की कमी, श्वेत प्रदर की शिकायत, कमर दर्द पाई गई।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती पवार, सामान्य रोग चिकित्सक डॉक्टर लता आर्य , शल्य चिकित्सक डॉक्टर राखी जोशी, जोड़ो का दर्द, एवं कमर दर्द को देखने के लिए पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर सपना विश्वास। फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सोहन लाल, चीफ फार्मासिसिट मिस्टर लोकेश दौरियाल, पैथोलॉजिस्ट मिस्टर जैक्सन जे नाथ, नर्सिंग स्टाफ सपना एवं स्वाति, इंटर्न डॉक्टर शुभम, अमन अनुज एवं आयुर्वेद के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दिखाई। कैंप व्यवस्थापक डॉक्टर अभिषेक सक्सेना द्वारा विभिन्न रोगियों को आयुर्वेद के इलाज के लिए प्रोत्साहित किया गया , इस अवसर पर डॉक्टर नितिन तथा आयुर्वेदा के छात्र राव फाजिल एवं ओसामा ने भीड़ अधिक होने पर व्यवस्था बनाने में अपनी सहभागिता दिखाई। मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुर्वेद को घर घर पहुंचाने के सपने को साकार करने के लिए इस क्षेत्र में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का प्रमुख रूप से प्रचारक बना हुआ है तथा प्रतिद्न भारी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ उठा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!