
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित रविदास घाट पर बैठे एक युवक को चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी दे कर मोबाईल फोन और नगदी लूट कर बदमाश फरार हो गए।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि विपुल भारद्वाज पुत्र जसपाल भारद्वाज निवासी- मौ0 जाटान B-3 बिजनौर कोतवाली – नगर बिजनौर हाल निवासी- ग्राम लाथारदेवा थाना झबरेडा हरिद्वार ने तहरीर दे कर बताया कि रविवार देर रात समय लगभग 1:45 Am पर कुछ देर के लिय रविदास घाट के पास बैठा था । जहाँ दो अज्ञात व्यक्ति आए चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन Redmi 9 और 1400/- की नगदी छीने के बाद गंगा कि तरफ धक्का देकर फरार हो गए।ज्वालापुर पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है। जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।