कॉलेज कैंपस मे बीबीए एलएलबी की परीक्षा दे रहे छात्र की गुंडागर्दी, प्रधानाचार्य को ही दे डाली जान से मारने की धमकी
छात्र को नकल करने से रोकना पड़ा भारी, अमृत लॉ कॉलेज का मामला, प्रधानाचार्य की तहरीर पर जाँच मे जुटी पुलिस...
हमज़ा राव।
हरिद्वार। अमृत लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक छात्र को परीक्षा मे नकल करने से रोकना भारी पड़ गया। छात्र ने प्रधानाचार्य को ही जान से मारने की धमकी दे डाली। वही, प्रधानाचार्य ने छात्र पर कॉलेज कैंपस मे उनके साथ गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाते हुए कलियर थाने मे तहरीर दी है। पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार थाना पिरान कलियर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनौरी स्थित अमृत लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह डागर ने कलियर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका कॉलेज उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है, और बीते 11 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक कॉलेज मे विषम सेमेस्टर परीक्षा चालू थी। जिसमे वह परीक्षा केंद्र के अधीक्षक के रूप मे अपना दायित्व संभाल रहे थे। परीक्षा मे संस्थान से जुडा मेहमूदपुर निवासी एक कर्मचारी भी कॉलेज मे बीबीए एलएलबी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दे रहा था। परीक्षा मे संस्थान का कर्मचारी होने का रोब ग़ालिब करते हुए आरोपी द्वारा नकल करने का प्रयास किया गया। ज़ब प्रधानाचार्य द्वारा नकल पर आपत्ति जताते हुए रोक लगाई तो छात्र द्वारा उनके साथ कॉलेज कैंपस मे ही गाली-गलौच की गई। आरोप है कि ज़ब आरोपी छात्र को गाली देने से मना किया गया तो उसके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा पिरान कलियर पुलिस को मामले की शिकायत की गई। वही, पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।