कार्रवाई: युवती को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म व अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार!
एसएसपी के निर्देश पर रानीपुर पुलिस ने चंद घंटो में किया गिरफ्तार, आरोपी महिला की तलाश भी जारी...

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने दिल्ली के महरौली निवासी महिला को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल आरोपी की साथी महिला की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। पुलिस आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि बीते 26 जनवरी को दिल्ली के महरोली निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2021 में आरोपी ललित कुमार खारी द्वारा स्वयं की हाईटैक कम्पनी में नौकरी दिलाने का लालच देकर उसको नशीला प्रदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि उसके विरोध करने पर ललित कुमार द्वारा अपने साथी महिला निवासी रुड़की के माध्यम से उसको डरा धमकाकर ब्लैकमेल कर पैसो की भी मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए रानीपुर पुलिस ने आरोपी ललित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। जिसके बाद युवती का मेडिकल करा आरोपी ललित को गिरफ्तार किया गया।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी ललित कुमार खारी पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी एन 69 शिवालिक नगर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले में प्रकाश में आयी उसकी साथी महिला की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत, उप निरीक्षक विकास रावत, महिला उप निरीक्षक प्रियंका इजराल व कां. अर्जुन रावत शामिल रहे।