सफलता: 25 हज़ार के इनामी को महाराष्ट्र से हरिद्वार दबोच लाई सिडकुल पुलिस
पिछले दो वर्षो से था फरार, सिडकुल व एसओजी की टीम को मिली सफलता...
हरिद्वार। सिडकुल व एसओजी हरिद्वार की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने पिछले दो वर्षो से फरार चल रहे व 25 हज़ार के शातिर इनामी को एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी व एसओजी प्रभारी ऐश्वर्या पाल के नेतृत्व वाली टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी अपहरण के मामले मे फरार चल रहा था और महाराष्ट्र मे किराए के मकान मे रह रहा था। पुलिस आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आयी है। उसको कोर्ट मे पेश क़र जेल भेज दिया गया है।
एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 मे औरंगाबाद निवासी पिता ने तहरीर देते हुए बताया था क़ि उनकी पुत्री को एक युवक द्वारा अपहरण क़र लिया गया है। पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज क़र आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसकी धरपकड़ के लिए टीमें भी गठित की गई थी। टीमों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबीश देते हुए छापेमारी की जा रही थी लेकिन शातिर आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
लगातार फरार रहने के कारण एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी के ऊपर 25 हज़ार का इनाम भी रखा गया था। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना सिडकुल व एसओजी हरिद्वार की एक टीम का गठन किया गया।
एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी व एसओजी प्रभारी ऐश्वर्या पाल के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने मुखबिर की सुचना पर कड़ी मशक्क़त के बाद शहंशाह नगर थाना बीड़ जिला महाराष्ट्र से किराए के मकान से आरोपी मेहरजान पुत्र इरफ़ान निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने उसको. महाराष्ट्र से गिरफ्तार क़र हरिद्वार कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम मे एसओजी प्रभारी ऐश्वर्या पाल, थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी, चौकी प्रभारी कोर्ट बह्रमद्त बिजलवान, म. का. रत्ना व का. हरवीर सिंह आदि शामिल रहे।