उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

सफलता: रानीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल स्नैचर, बाइक और फ़ोन बरामद!

इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एकाएक कार्रवाई में जुटी रानीपुर पुलिस... 

हरिद्वार। मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छिना गया फ़ोन व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश क़र जेल भेज दिया है।

फाइल फोटो :- एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा

जानकारी के अनुसार एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि बीते 04 अक्टूबर को वादी पंकज सिंह पुत्र शिव दर्शन सिंह निवासी दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर द्वारा पुलिस को शिकायत क़र बताया कि अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा उसके फ़ोन पर झपट्टा मार क़र छीन लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज क़र प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भंडारी द्वारा चौकी प्रभारी औद्योगिक विकास रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन क़र आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा बीते रविवार को मुखबिर की सुचना पर दोनों मोबाइल स्नैचर को नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भंडारी।

प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दादूपुर निवासी सुहैल पुत्र अनवर व जुबेर पुत्र रहीश को छीने गए फ़ोन व घटना में शामिल बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश क़र जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, चौकी प्रभारी औद्योगिक विकास रावत, हे. का. गोपीचंद पुनिया, का. करम सिंह व का. अजय आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!