उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

सफलता: सुभाष नगर मे चल रहे स्मैक के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, 30 लाख की स्मैक के साथ वांछित चली आ रही महिला सहित चार नामचीन ड्रग पैडलर्स चढ़े ज्वालापुर पुलिस के हत्थे!

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व मे पुलिस टीम को मिली सफलता, शहज़ाद और रईस के खिलाफ जनपद के अन्य थानो मे भी दर्ज है मुकदमे...

हमज़ा राव।

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान मे बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम द्वारा एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व मे 308 ग्राम स्मैक के साथ एक दम्पत्ति सहित चार ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व मे भी जनपद के कई थानो मे मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार महिला एनडीपीएस के मामले मे काफ़ी समय से फरार चल रही थी साथ ही महिला का पति भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चूका है। जिसके बाद गुरुवार की रात मे पुलिस टीम ने महिला के घर से ही उसको व उसके साथियों के गिरफ्तार किया। आरोपी बरेली से स्मैक लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है। वही, एसएसपी के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस आरोपियों की सम्पत्ति की जानकारी भी जुटाने मे लग गई है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने ज्वालापुर कोतवाली परिसर मे मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस द्वारा सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व मे सुभाष नगर मे चल रहे स्मैक के कारोबार कार्रवाई करते हुए एक दम्पत्ति सहित चार ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी बरेली से आई-20 कार मे स्मैक लेकर सुभाष नगर पहुचे थे। जिसके बाद मुखबिर की सुचना पर ज्वालापुर पुलिस व एएनटीएफ की टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को महिला तस्कर मीनू के घर से गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू अपने साथी शहजाद उर्फ गड्डी के साथ बरेली से डिलीवरी कर आई-20 कार मे यह स्मैक आरोपी दंपति को देने आए थे। आरोपी दंपति स्मैक मंगा कर उसे छोटी-छोटी मात्रा में नशा करने वालों को स्कूली बच्चों को अच्छे दाम पर बेचते थे।

फ़ाइल फ़ोटो- सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर

सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया कि महिला काफी समय से एनडीपीएस के एक्ट में फरार चल रही थी। साथ ही महिला का पति अभिषेक पूर्व मे भी जेल जा चूका है। चारो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की संपत्ति की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार नशा तस्कर:-

1. रईस उर्फ गोलू पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार

2. शहजाद उर्फ गड्डी पुत्र फुरकान निवासी जबरदस्तपुर रुड़की हरिद्वार

3. अभिषेक राजपूत पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम स्याऊ थाना चाँदपुर जि बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी चोर गली सुभाष नगर ज्वालापुर

4. महिला पत्नी अभिषेक निवासी उपरोक्त

बरामद माल:-

1. कुल 308 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 30 लाख 80 हजार रुपए)

2. नगदी 14000/- (स्मैक बिक्री से प्राप्त)

3. एक डिजिटल तराजू।

4- कार 120 रंग सफेद रजि० नम्बर UK17R-2584

रईस का अपराधिक इतिहास:-

1- मु0अ0सं0 803/23 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

2- मु0अ0सं0 08/23 धारा 8/21 NDP’s एक्ट PS कलियर

3- मु0अ0सं0 203/24 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

अपराधिक इतिहास महिला अभियुक्ता मीनू:-

1- मु0अ0सं0 233/22 धारा 8/21 ndps act PS ज्वालापुर

2- मु0अ0सं0 803/23 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

3- मु0अ0सं0 203/24 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

अपराधिक इतिहास अभियुक्त अभिषेक-

1- मु0अ0सं0 803/23 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

2- मु0अ0सं0 203/24 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

अपराधिक इतिहास अभियुक्त शहजाद उर्फ गड्डी:-

1- मु0अ0सं0 203/24 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

पुलिस टीम ज्वालापुर मे:-

1. CO ज्वालापुर शांतनु पाराशर

2. SSI राजेश बिष्ट

3. SI विकास रावत

4. SI रविन्द्र जोशी

5. SI ललिता चुफाल

6. का. नरेंद्र सिंह राणा

A.N.T.F. टीम हरिद्वार:-

1. इंस्पेक्टर नरेन्द्र बिष्ट (प्रभारी)

2. SI रणजीत तोमर

3. HC देशराज

4. HC रियाज अली

5. HC सुनील

6. HC मुकेश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!