उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार
तो लालढांग के युवकों को फंसाने के लिए वायरल की गई दो वर्ष पुरानी वीडियो!
हरिद्वार। जनपद के श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालढांग के युवकों की गाड़ी के साथ हथियार लहराते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के मामले में कुछ और ही सच सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 2 वर्ष पूर्व का बताया जा रहा है यही नहीं युवकों के हाथ में नजर आ रहे हथियार भी नकली हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए श्यामपुर पुलिस ने 2 वर्ष पूर्व ही वायरल वीडियो में नजर आ रहे युवकों से पूछताछ कर वह नकली हथियार भी अपने पास जमा करते हुए युवकों को भविष्य के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया था। अब बताया जा रहा है कि साजिशन युवकों को आपराधिक केस में फंसाने की मंशा से एक बार फिर यह वीडियो वायरल की गई है, पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच में जुटी है।