इलेक्ट्रॉनिक शोरूम मे हुई चोरी मे सिडकुल पुलिस को मिली सफलता, एक शातिर गिरफ्तार, पूर्व मे भी जा चूका है जेल!
6 लाख के सामान पर किया था हाथ साफ, एसओ मनोहर भंडारी के नेतृत्व मे पुलिस ने दबोच किया माल बरामद...

हरिद्वार। बीते दिनों इलेक्ट्रॉनिक शोरूम मे हुई चोरी के मामले मे सिडकुल पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने किराए के मकान मे छुपे एक चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नवोदय नगर स्थित एक शोरूम को शिकार बनाते हुए उसमे से से 6 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उकरणो पर हाथ साफ किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश क़र जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मामले का पर्दाफाश करते हुए एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि बीते 31 अगस्त की रात को नवोदय नगर स्तिथ अधिराज होम एप्लायंस के स्वामी संचित डागर ने सिडकुल थाने मे तहरीर देकर बताया कि उसके शोरूम से एक अज्ञात चोर रात्रि मे 6 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा क़र फरार हो गया। सिडकुल पुलिस द्वारा मामले मे तत्काल मुकदमा दर्ज क़र मामले की जांच एएसआई हरीश चंद के सुपुर्द की गई। पुलिस टीम द्वारा शोरूम मे लगे सीसीटीवी खंगाले गए।

जिसके बाद मंगलवार को थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने नवोदय नगर के एक मकान से एक शातिर चोर को चोरी के इलेक्ट्रॉनिक उकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी किराए का मकान लेकर वहा छुपा हुआ था। थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि देव मिश्रा पुत्र आदेश मिश्रा निवासी बीसलपुर जनपद पीलीभीत उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने उसको कोर्ट मे पेश क़र जेल भेज दिया है। आरोपी पूर्व मे भी चोरी के मामले मे जेल जा चूका है।
पुलिस टीम मे:-
1. थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी
2. एएसआई हरीश चंद
3. का. गजेंद्र प्रसाद
4. का. ललित बोरा
5. का. पदम