उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार के रानीपुर में डबल मर्डर के बाद सुसाइड की वारदात से सनसनी

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व सास की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी विस्थापित कॉलोनी में राजीव अरोड़ा ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी पत्नी सुनीता अरोड़ा व सास की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद आरोपी राजीव अरोड़ा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे किरायेदार ने गोलीबारी की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि किरायेदार द्वारा पुलिस को गोली चलने की सूचना दी गयी थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची तो घर मे तीन शव पड़े हुए थे। मृतकों की पहचान राजीव अरोड़ा उसकी सुनीता अरोड़ा व राजीव की सास के रूप में हुई है उनके परिजनों को जानकारी दे दी गयी है परिजनों के पहुचने पर ही पूरे मामले की स्तिथि साफ हो पाएगी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!