नगर आयुक्त की मंशा को ठेंगा दिखा रहे हैं सेनेटरी इंस्पेक्टर, तमाम दावों के बावजूद नहीं हो पाई नालों की सफाई

हरिद्वार: सावन मास की तैयारियों तथा वर्षा ऋतु से पूर्व जल भराव की आशंका के दृष्टिगत नगर निगम क्षेत्र में नालों की सफाई के कार्य की कमान जब से खुद नगर आयुक्त वरुण चौधरी द्वारा संभाली गई है तब से कार्य में नया उछाल देखने को मिला है। बता दें की कुछ हफ्तों से नालों की सफाई का यह कार्य बिल्कुल सुस्त नजर आ रहा था जबकि कर्मचारियों की फौज बढ़ ही रही थी। जिसे देख मुख्य नगर आयुक्त द्वारा इस बागड़ोर को खुद संभालने का निर्णय लिया गया। मगर बता दें की अभी भी कुछ सेनेटरी इंस्पेक्टर ऐसे है जिनको वार्डों में नालों की सफाई को लेकर कार्यवाही निल बटे सन्नाटा नजर आ रही है। जिस कारण शहर के कई स्थानों पर नाले ठंस चुके है लेकिन इन सफाई निरीक्षकों के कान पर जूं रेंगती नजर नहीं आ रही है। सूत्र बताते है कि सफाई कार्य में इसी ढिलाई को लेकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी द्वारा सेनेटरी इंस्पेक्टरों का वैतन भी कुछ समय के लिए रोका गया था जिसे कर्मचारी यूनियन के अनुरोध पर गत 30 मई को दे दिया गया है लेकिन बावजूद इसके अभी भी कुछ वार्डों की हालत है कि सुधरने का नाम ही नही ले रही है।