उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

ईद व नवरात्रो को लेकर सीओ ज्वालापुर ने दोनों समुदाय के लोगो के साथ मीटिंग का किया आयोजन, आपसी सौहार्द बनाए रखने व आचार संहिता का पालन करने की अपील!

गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल है हरिद्वार, यहां एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते है सभी नागरिक: इसरार सलमानी

हरिद्वार। ईद उल फितर व नवरात्रो को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर ने कोतवाली में दोनो समुदाय के लोगो के साथ एक मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर ने ईद व नवरात्रो की मुबारक बाद देते हुए सभी लोगो से आदर्श आचार सहिता का पालन करने व शांतिपूर्ण, सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाओं पर ध्यान ना देने की बात कही है।

सीओ ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। माहौल ख़राब करने वालो के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। वही, ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी ने कहा कि ईदगाह और जिन मस्जिदों में अधिक भिड़ होती है वहां पर सुरक्षा और सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाए। दोनों समाज के लोगो ने हमेशा सौहार्द बनाए रखा है, कभी भी फ़िज़ा को खराब नहीं होने दिए। पूर्व पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि पंचपुरी गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। यहां सभी धर्मो के लोग एक साथ त्यौहार मनाते है और एक दूसरे के सुख दुख मे खड़े मिलते है। मौलाना आरिफ कासमी ने कहा कि ईद की नमाज ईदगाह में 10:00 बजे अदा की जाएगी। ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि यहां सभी पर्व त्योहार शांतिपूर्व व भाईचारे के माहौल में संपन्न होता है। मीटिंग में ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई केदार सिंह चौहान, ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी पूर्व पार्षद इसरार सलमानी, हाजी यूनुस मंसूरी, पप्पन कुरैशी, हाजी शाहीन मंसूरी,मौलाना आरिफ कासमी, भाजपा नेता शहनवाज सलमानी व गुलाम साबिर आदि मौजूद रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!