IPS अजय गणपति का चम्पावत स्थानांतरण होने पर रेलवेज कर्मचारियों ने दी बधाई, विदाई समारोह का आयोजन कर साझा किया कार्यकाल का अनुभव
पद संभालने के बाद से ही यात्रियों की सुरक्षा व जीआरपी को बेहतर बनाने की जद्दोजहद मे जुटे थे गणपति...
हरिद्वार। शासन द्वारा एसपी रेलवेज के पद पर सेवा दे रहे आईपीएस अजय गणपति का स्थानांतरण एसपी चम्पावत के पद पर किया है। जिसके बाद शनिवार को उत्तराखंड जीआरपी मुख्यालय सभागार मे अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा श्री गणपति को फूल-माला पहना कर विदाई दी गई। पुलिस कर्मियों द्वारा साथ काम करने के दौरान के अनुभव भी साझा किए गए और आगे भी साथ मे काम करने की इच्छा जताई गई।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को शासन द्वारा आईपीएस अजय गणपति का ट्रांसफर एसपी रेलवेज के पद से एसपी चम्पावत के पद पर किया है। नवीन तैनाती पर जाने पर रेलवेज अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उत्तराखंड रेलवेज मुख्यालय सभागार मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी के द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। और आगे भी श्री गणपति के साथ काम करने की इच्छा जताई।
बता दे कि आईपीएस अजय गणपति द्वारा एसपी रेलवेज के पद पर रहते हुए पुलिस टीम द्वारा उनके नेतृत्व मे कई बड़े खुलासे भी किए थे। साथ ही यात्रियों के खोए हुए सैकड़ो फ़ोन भी वापस लौटाए गए थे। वह रेलवेज का पद सँभालने के बाद से ही रेलवेज पुलिस की कार्यशैली को साफ रखने और यात्रियों की सुरक्षा व यात्रा को बेहतर बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे। बीते महीनों मे रेलवेज पुलिस द्वारा उनके नेतृत्व मे कई बेहतरीन कार्य भी किए है।