रिश्वत लेते पीआरडी जवान गिरफ्तार, विजिलेंस को देख एसआई फरार
मुकदमे में जेल भेजने का भय दिखाकर दरोगा ने मांगे थे 30 हज़ार, हरिद्वार का मामला...

हरिद्वार। जनपद की पुलिस भलेही खुद को पाक-साफ बताने मे कोई कसर ना छोड़ती हो लेकिन उनके ही विभाग मे तैनात कुछ कर्मचारी उनके काम और नाम दोनों पर दाग़ लगाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जहाँ, पूर्व मे ज्वालापुर से एक दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चूका है वही अब, एक पीआरडी जवान को 30 हज़ार की रिश्वत लेते विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। रिश्वतखोर पीआरडी जवान का साथी दरोगा विजलेंस को देख मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना बहादराबाद की चौकी शांतरशाह पर तैनात दरोगा पंकज कुमार क्षेत्र के ही एक मारपिट के मुकदमे मे जेल भेजनें का भय दिखा कर रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा विजलेंस को की गई। विजलेंस द्वारा गुरुवार को पीड़ित से 30 हज़ार की रिश्वत लेते पीआरडी जवान सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। सुरेंद्र दरोगा पंकज कुमार के कहने पर पीड़ित से 30 हज़ार की रिश्वत ले रहा था। दरोगा बाबू पूर्व मे भी पीड़ित से रिश्वत के नाम पर 20 हज़ार रूपए ऐंठ चुके है। विजलेंस को देख आरोपी दरोगा पंकज कुमार मौक़े से फरार हो गया।