हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ई रिक्शा व मोबाईल फोन चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के कब्जे से चोरी की ई रिक्शा व मोबाईल फोन बरामद कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रविवार को गोविन्दा पुत्र तुलसी राम निवासी सलेमपुर रावली महदूद ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा ई-रिक्शा उसके अन्दर ऱखे सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन को चोरी कर ले गए हैं।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वार घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए मुखबिर तन्त्र को एक्टिव किया गया। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ई रिक्शा चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई ई-रिक्शा व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रवि प्रताप सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह निवासी रेलवे कालोनी, नजीबाबाद उ0प्र0 हाल निवासी- लालजी वाला हरिद्वार, धीरेन्द्र कश्यप उर्फ राजा पुत्र ब्रजपाल कश्यप निवासी- वीआईपी घाट के सामने लालजी वाला हरिद्वार बताया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में शामिल
,अ0उ0नि0 सन्दीप वर्मा,
हेड कानि0सतेन्द्र,
कनि0 कमल मेहरा,
का नि0 राकेश,
कानि0 सन्दीप नेगी, शालिम रहे हैं।