उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

ओवरलोड खनन वाहन बेधड़क दौड़ रहे सड़कों पर

60 कुंतल मे पास ट्रैक्टर ट्राली 150 कुंतल खनन परिवहन कर रहे

लालढांग। खनन वाहनों से आमजन को खतरा उत्पन्न हो रहा है। लालढांग-गेंडीखाता मार्ग में खनन सामग्री से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली का अगला हिस्सा सड़कों के बीचो-बीच खड़ा होकर गुजरता है, ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं इसके साथ ही खनन वाहनों को किसी त्रिपाल से ढककर ले जाने का निर्देश है, मगर उसके बावजूद हाईवे एवं अन्य मार्ग में खनन सामग्री से भरे वाहन बगैर ढके ही आवागमन कर रहे हैं, जिससे रास्ते में धूल एवं मिट्टी का गुबार उड़ रहा है।
लालढांग के कटेवड गेट से वन विकास निगम की ओर से खनन चुगान का कार्य चल रहा है ।मगर अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन खनन वाहनों से आमजन को खतरा उत्पन्न हो रहा है। खनन गेट से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली सड़क के बीचो-बीच ओवरलोड होने के कारण उसका अगला हिस्सा उठकर चला रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके साथ ही नियमानुसार खनन सामग्री से भरे वाहनों को किसी त्रिपाल या फिर पन्नी से ढक कर ले जाने का नियम है, मगर यहां हाईवे एवं अन्य मार्ग में खनन सामग्री से भरे वाहन बगैर ढके ही चल रहे हैं, जिससे धूल मिट्टी का गुबार उड़ने से भी दो पहिया वाहन चालकों को खतरा उत्पन्न हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!