डोबाल चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत दो घायल
देहरादून: राजधानी देहरादून में ताबड़तोड़ गोलियां चलने से तीन लोगों को गोलियां जा लगी जिसमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार मामला रविवार की शाम का है और लेनदेन का बताया जा रहा है जिसमे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। बता दें कि यह पूरी घटना राजधानी देहरादून के रायपुर के डोभाल चौक की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर क्षेत्र निवासी रवि बडोला ने अपनी कार डोभाल चौक के पास रहने वाले देवेंद्र शर्मा उर्फ़ भारद्वाज को दी थी। इस कार के रवि बडोला चार लाख रुपए मांग रहा था, लेकिन भारद्वाज ने कार का सौदा साढ़े तीन लाख रुपए में कर दिया। इस बात से नाराज़ रवि बडोला अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ अपनी कार लेने के लिए भारद्वाज के घर जाने लगा।
इस दौरान किसी ने भारद्वाज को सूचना दे दी कि बडोला उसे मारने के लिए आ रहा है। भारद्वाज ने भी अपने साथियों को बुला लिया। जैसे ही बडोला और उसके साथी वहां पहुंचे तो भारद्वाज ने गोलियां चला दी। इसमें बडोला, क्षेत्री और नेगी तीनों को गोली लग गई। बडोला गोली लगते ही भाग गया और कहीं नाले में गिर गया। जबकि, क्षेत्री और नेगी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। देहरादून में आए दिन बढ़ रही इस प्रकार की घटनाएं राजधानी की कानून व्यवस्था को कठघरे में लाकर खड़ी कर रही है जब राजधानी का ही ये हाल है तो अन्य जिलों की हालत के बारे में तो क्या बात की जाए।