चारधाम यात्रा का फर्जी रजिस्ट्रेशन करने पर हरिद्वार के चार ट्रेवल्स एजेंट्स गिरफ्तार
देहरादून: डीजीपी अभिनव कुमार के आदेश पर प्रदेश भर में चल रहे अभियान के तहत देहरादून पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। दून पुलिस द्वारा चार धाम यात्रा के चलते फर्जी पंजीकरण कर जनता का बेवकूफ बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें की चारों लोग हरिद्वार के रहने वाले है जिनके द्वारा यात्रियों को झांसा देकर फर्जी पंजीकरण किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर दून पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार कप्तान अजय सिंह के आदेश पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर के नेतृत्व में हरबर्टपुर बस स्टेण्ड, कटापत्थर बैरियर पर दिनांक- 24/5/2024 को चारधाम यात्रियों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों को TOURIST CARE UTTARAKHAND App से चैक किया गया । जिसके फलस्वरुप कुछ यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन पाये गये। जिस पर ट्रेवल एजेण्टस व फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर भिन्न भिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये थे ।
अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसपी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जांच टीम द्वारा मुकदमे में धारा 467, 468 471,120 पी आईपीसी के अपराध का होने पर बढ़ोतरी की गई। पुलिस टीम द्वारा SOG देहात टीम का सहयोग लेते हुए हरिद्वार से 04 अभियुक्त गण को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि आरोपियों द्वारा चार धाम यात्रियों को अपने झांसे में लेकर फर्जी रजिस्ट्रेशन की दस्तावेज तैयार कर यात्रियों को देखकर उनसे मोटी धनराशि वसूलते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता –
01 ऋषभ गुलाटी पुत्र श्री विनय गुलाटी उम्र 29 वर्ष निवासी भैरो मन्दिर कॉलोनी कनखल हरिद्वार।
संबंधित मु अ स 177/24 धारा 420,467,468,471 बनाम आईपीसी गंगा टूर एंड ट्रैवल कंपनी हरिद्वार
02-आशुतोष पुत्र नत्थु राम निवासी कनखल हरिद्वार उम्र 36 वर्ष,
03-भुपेश शर्मा पुत्र बलराम शर्मा निवासी भारतमाता पुरम भुपतवाला हरिद्वार उम्र 47 वर्ष,
04- नीरज कुमार पुत्र श्री रोशन लाल तनेजा निवासी मुख्या गली भुपतवाला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष
उपरोक्त तीनों संबंधित मु अ स 179/24 धारा 420,468,467,471,120B आईपीसी बनाम पूर्णा ट्रैवलर कंपनी मोतीचूर हरिद्वार
05- महक मदान पत्नी करण निवासी सरवन नाथ नगर कोतवाली नगर हरिद्वार
संबंधित मु अ स 176/24 धारा 420,467,468, 471,आईपीसी। थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार से मु अ स 460 / 24 धारा 420,467,468,471,120 ब आईपीसी मे गिरफ्तार की गई है ।
पुलिस टीम में-
SI कृष्ण कुमार सिंह, SI संदीप पंवार, काo तेजपाल व एसओजी से का0 जितेंदर और का0 राहुल यादव ।