उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

एसपी पिथौरागढ़ के पद पर स्थानान्तरण होने पर रेखा यादव को अधिकारियो व कर्मचारियों ने दी बधाई, विदाई समारोह का आयोजन क़र साझा किया कार्यकाल का अनुभव!

एसपी चमोली के पद पर रहते हुए नशे के खिलाफ मुहीम व महिला सशक्तिकरण के लिए उठा चुकी है ठोस कदम, यात्रा काल के दौरान भ्रमण में राष्ट्रपति सहित कई महानुभाव क़र चुके है सराहना...

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली के पद से पुलिस अधीक्षक जनपद पिथौरागढ़ के पद पर स्थानान्तरण होने पर आईपीएस रेखा यादव को चमोली पुलिस द्वारा शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान अधिकारियो व कर्मचारियों ने उनके साथ बिताए हुए अनुभव को साझा किया और आगे भी साथ काम करने की इच्छा जतायी। एसपी चमोली के पद पर रहते हुए रेखा यादव नशे के विरुद्ध अभियान मे व महिला सशक्तिकरण को लेकर ठोस कदम भी उठा चुकी है। वही, वीवीआईपी महानुभावों माननीय राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के यात्रा काल के दौरान भ्रमण में निर्वाध एवं सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस अधीक्षक की सराहना की गयी।

आईपीएस रेखा यादव।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के जनपद चमोली से पुलिस अधीक्षक जनपद पिथौरागढ़ स्थानान्तरण होने पर उनके के सम्मान में पुलिस कार्यालय में समस्त थाना/शाखा प्रभारी/पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय स्टाफ की उपस्थित में भाव-भीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रेखा यादव द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मगणों द्वारा आदेश-निर्देशों का पालन कर कतर्व्यनिष्ठता एवं टीम वर्क के साथ किये गये कार्यों की सराहना की गयी।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली के पद पर रहते हुए जनपद को नशा मुक्त बनाने की पहल सराहनीय रही, उन्होंने देश के भविष्य युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए जनपद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त जनपद में महिलाओं को सशक्त एवं सबल बनाने के लिए जनपद के सभी विद्यालयों दूरस्थ क्षेत्रों, कस्बों में जाकर स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

एसपी रेखा यादव द्वारा वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जनपद में साइबर जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही साइबर फ्रॉड के माध्यम से भोले-भाले लोगों से ठगी गयी धनराशि को वापस उनके खाते में लौटाया गया। साथ ही विगत वर्षों की भांति श्री बद्रीनाथ, श्री हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी में कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा एवं काफी अधिक संख्या में श्री बद्रीनाथ, श्री हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी में यात्रियों का आगमान हुआ।

वर्ष 2023 में रिकार्ड 18,39,591 श्रद्धालुओं द्वारा श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन किये गये। जबकि श्री हेमकुंड साहिब में भी रिकार्ड 1,77,463 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये गये। वीवीआईपी महानुभावों माननीय राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के यात्रा काल के दौरान भ्रमण में निर्वाध एवं सुरक्षित यात्रा हेतु पुलिस अधीक्षक की सराहना की गयी। विदाई समारोह कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अधि0/कर्मगणों द्वारा महोदय को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाओं के साथ भाव-भीनी विदाई देकर विदा किया। उक्त समारोह कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, निरीक्षक एलआईयू सचिन चौहान सहित थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी एवं अधि0/कर्मगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!