उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी, 25 जनवरी को होगी मतगणना
देहरादून। नगर निकाय चुनावों को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर अब विराम लग चला है। सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए नगर निकाय चुनावों की तारीख़ व परिणाम के दिन की घोषणा कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार निर्वाचक प्रतिक का आवंटन 3 जनवरी को किया जाएगा जबकि मतदान की तिथि 23 जनवरी और मतगणना की तिथि 25 जनवरी रखी गई है। चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही किये जाने वाली प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में चुनाव आचार संहिता की घोषणा की जा सकती है।