लापरवाही: एक बार फिर नए घोटाले को लेकर चर्चाओ मे नगर निगम, अब कार्यालय से सफाई-खाघ निरीक्षको का हाजिरी रजिस्टर गायब!
राज्य सुचना आयोग के आदेश पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा, जांच मे जुटी पुलिस... 👆

हरिद्वार। एक बार फिर घोटाले को लेकर नगर निगम चर्चाओ मे है। कम्प्यूटर खोने, टेक्स फ़ाइल व पत्रावली गायब होने के बाद अब नगर निगम कार्यालय से सफाई एवं खाघ निरीक्षकों की हाजिरी का रजिस्टर गायब हो गया। मामले का खुलासा सुचना आयोग मे अपील मे हुआ। वही, आयोग के आदेश पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर नगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा आरटीआई के तहत सफाई एवं खाघ निरीक्षकों की हाजिरी रजिस्टर से संबंधित जानकारी मांगी गई थी। सुचना ना मिलने पर उस व्यक्ति द्वारा राज्य सुचना आयोग मे द्वितीय अपील की गई। अपील मे नगर निगम द्वारा अक्टूबर 1993 से लेकर दिसम्बर 1994 तक का रजिस्टर गायब होने की बात कही गयी। जिसके बाद आयोग ने 15 दिवस के उपस्थिति रजिस्टर ढूंढ़ने के आदेश दिए गए थे। रजिस्टर ना मिलने पर आयोग द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए। जिस पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरुण मिश्रा की और से अक्टूबर वर्ष 1993 से लेकर दिसम्बर 1994 तक का सफाई एवं खाघ निरीक्षकों की हाजिरी रजिस्टर गायब होने के सम्बन्ध मे नगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया। वही, नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।