अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वररुद्रप्रयागहरिद्वार

तलाश: जेल प्रशासन की लापरवाही पुलिस के लिए सिर दर्द, जेल से फरार कैदियों की तलाश में शिद्दत से जुटी हरिद्वार पुलिस की 10 टीमें!

पुलिस कप्तान डोबाल ने एसपी क्राइम व एसपी सिटी के नेतृत्व में एसआईटी का किया गठन, जल्द गिरफ्त में होगे दोनों... 

हरिद्वार। जिला कारागार हरिद्वार से फरार हुए कैदियों की तलाश में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है। जिसके नेतृत्व की जिम्मेदारी एसपी क्राइम पंकज गैरोला व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को सौंपी गई है। एसआईटी के रूप में 10 टीमें दोनों कैदियों की धरपकड़ में लगातार उनके ठिकानो पर दबिश दे रही है। जल्द ही दोनों कैदियों को गिरफ्तार क़र वापस सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को जिला कारागार की दिवार पर सीढ़ी लगा हत्या के मामले में सजा काट रहा कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि का शूटर पंकज व अपहरण के मामले में जेल में बंद राम कुमार जेल प्रशासन की आँखों में धूल झोंक क़र आसानी से फरार हो गए। यह मामला तब हुआ ज़ब पूरा जेल प्रशासन जेल में आयोजित रामलीला देखने में व्यस्त था। ज़ब कैदियों को वापस सेल में भेजनें के लिए गिनती की गई तो दो कैदी कम मिले। जिसके बाद जेल प्रशासन पुलिस से इस बात को छिपाते हुए खुद उनकी तलाश करने लगा। घंटो न मिलने के बाद सुबह 6:30 बजे पुलिस को कैदियों के फरार होने की सुचना दी गई।

जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीमों को दोनों कैदियो की तलाश में लगाया गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दोनों की तलाश में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसके नेतृत्व की जिम्मेदारी एसपी क्राइम पंकज गैरोला व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को दी गई है। 10 टीमें तलाश में जुटी है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार क़र लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!