अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई, 70 अवैध झुग्गियों का सफाया!
सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल के नेतृत्व मे चलाया गया अभियान...

हरिद्वार। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रोड़ीबेलवाला क्षेत्र मे सफाई अभियान चलाया। जिसमे करीब 70 झुग्गियों को हटा क़र जगह को अतिक्रमण मुक्त किया गया। यह कार्रवाई सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल के नेतृत्व मे की गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर निगम की टीम द्वारा पुलिस की सहायता से रोड़ीबेलवाला क्षेत्र मे अतिक्रमण क़र बसाई गयी करीब 60-70 झुग्गियों को हटाया गया। एमएनए हरिद्वार के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल के नेतृत्व मे नगर निगम की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखने की मुहीम के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत, विकास चौधरी, राजेंद्र घाघट, क्षेत्रीय सफाई नायक के साथ पुलिस टीम मौजूद रही।