उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

नशेड़ियों के लिए अय्याशगाह बनी मंडी समिति ज्वालापुर, पुलिस व मंडी प्रशासन रोक लगाने मे नाकाम

काली शाम होते ही छलकते है जाम से जाम, स्मैक-जुआ व शराब आम...

हरिद्वार। क़ृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर नशेड़ियों के लिए अय्याशगाह के रूप मे नज़र आ रही है। शाम होते ही नशेड़ियों और जुहारियों की मंडी मे महफ़िल जमने लगती है। वही, मंडी के मुख्य गेट पर तैनात जवान भी नशेड़ियों को मंडी मे घुसने से रोक पाने मे नाकाम साबित हो रहे है साथ ही ज्वालापुर पुलिस व मंडी प्रशासन भी मंडी की काली शाम से अनजान बना हुआ है।

गौरतलब है कि ज्वालापुर के सराय रोड स्थित क़ृषि उत्पादन मंडी समिति स्मैक, सुलफ़ा व शराब पिने वालो के लिए अय्याशगाह बन चुकी है। मंडी का काम खत्म होने के बाद शाम मे यहां स्मैक, सुलफ़ा व शराब पिने वाले आसपास के क्षेत्रों के नशेड़ियों की महफ़िल जमती है। साथ ही ताश व जुआ खेलने वाले भी पुलिस से भयमुक्त हो कर यहां जुआ खेलते है। कई बार नशे की हालत मे आपस मे लड़-झगड़ कर राहगीरों व पुलिस के लिए सर दर्द बन जाते है। पूर्व मे भी कई बार विवाद सामने आ चुके है। वही, बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर मंडी के मुख्य द्वार पर तैनात कर्मचारी इन पर रोक क्यों नहीं लगाते या यह सब महफिल स्थानीय पुलिस व मंडी प्रशासन की मंज़ूरी से सजती है?

हमने कई बार ज्वालापुर पुलिस को इस पर रोक लगाने व कार्रवाई के लिए कहा है, हमारे पास इतनी फाॅर्स नहीं है और मुख्य द्वार पर तैनात कर्मी उनको रोकते भी है। पुलिस अगर सख्ती करे तो इस पर रोक लग पाएगी, मंडी प्रशासन नहीं चाहता कि मंडी मे ऐसे कार्य हो। — देवन त्यागी मंडी निरीक्षक क़ृषि उत्पादन मंडी ज्वालापुर।

इस तरह के लोगो पर कार्रवाई होनी जरुरी है, आज शाम मे ही थाने से पुलिस फाॅर्स भेज कर कार्रवाई की जाएगी। — विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!