एकाएक लूट की घटनाओ से हड़कंप, अब किराना व्यपारी को बनाया निशाना!
हथियार के बल पर सोने की चैन और नकदी लूट ले गए नकाबपोश बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस...

हरिद्वार। मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश बदमाश किराना व्यपारी को हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने व्यपारी को हथियार दिखाया और गले से सोने की चेन के साथ-साथ गल्ले में रखी नकदी भी लूट ली। वही, सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया लेकिन कामयाबी नही मिली। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात्रि को थाना कनखल क्षेत्र के गाँव नूरपुर पंजनहेड़ी स्तिथ एक किराना की दूकान पर मोटरसाइकिल पर सवार हो क़र तीन नकाबपोश बदमाश पहुचे। बदमाशों ने व्यपारी सुरजीत को असलाह दिखाया। जिसके बाद उसके गले से सोने की चेन और गल्ले में रखी नकदी लूट क़र ले गए। जिसके बाद व्यपारी ने कनखल की जगजीतपुर चौकी पुलिस को मामले की सुचना दी।
पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया पर बदमाश हाथ नही आ सके। फिलहाल कनखल व अन्य थानो की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। बीते दिनों पूर्व ही बदमाशों ने एक महिला के घर में घुस क़र उसके गले से सोने की चेन लूट ली थी।