
हरिद्वार।कनखल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात चोरों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस का शटर फाड़कर नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सहीद मलीक ने शनिवार को कनखल थाने में तहरीर देकर बताया कि जमालपुर जीयापोता जमालपुर रोड के पास मलीक प्रॉपर्टी के नाम से ऑफिस है। शुक्रवार की शाम अपना ऑफिस बंद करके घर चला गया था। शनिवार सुबह ऑफिस पहुंचा तो देखा अज्ञात चोरों द्वारा ऑफिस का शटर फाड़ कर अंदर रखा इंवेटरा, बैट्री, कुर्सियां और 21 हजार रुपए की नगदी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए। कनखल थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर चोरों की पहचान की जा रही है। जल्दी ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।