देर रात पांच टीमों के साथ सड़क पर उतरे जिला अधिकारी सविन बंसल, एक साथ कई बार-पब पर की छापेमारी
देहरादून। सोमवार देर रात हुए हादसे में बेहद तेज रफ्तार कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकराई थी। हादसे में देखते ही देखते पल भर में छह दोस्त मौत के मुंह में समा गए। मरने वालों में तीन युवतियां भी शामिल थीं। रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार की पूरी छत टूटकर पिछले हिस्से से चिपक गई।
हादसे के बाद से सख्त हुए मुख्यमंत्री धामी ने निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसने वाले बीयर बार व पब कर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करने के लिए जिला अधिकारी देहरादून मंगलवार देर रात को जिला प्रशासन की 5 टीमों का गठन कर शहर में चल रहे पब व बियर बार पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में तीन बड़े पब/बार ऐसे पाए गए जिनमे निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। जिसके बाद जिला अधिकारी के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी ने तीनों बार कार्यवाई करते हुए 15 दिन के लिए बार लाइसेंसों को निलंबित कर दिया है। साथ ही जिला अधिकारी सविन बंसल ने सख्त सन्देश देते हुए उपजिलाधिकारीयों को आदेशित किया है कि शहर में चल रहे सभी पब-बार उत्तराखंड आबकारी मैन्युअल का नियमित रूप से पालन करें साथ ही किसी भी प्रकार का अनियमतायें पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर पब-बार के लाइसेंस को निरस्त किया जाए।