
हरिद्वार। अगर आप सुबह की सैर पर निकले है और पुलिस आपको गुड मॉर्निंग बोले तो चौकियेगा या डरियेगा नहीं पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए खड़ी है।रविवार को कनखल पुलिस ने नहर पटरी पर सुबह की सैर करने आए लोगों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया है।कनखल पुलिस ने सुबह लोगों से गुड मॉर्निंग बोलती नजर आयी इस दौरान पुलिस ने लोगों ने उनका हाल चाल लिया है. पूछा अगर आपको कोई दिक्कत हो तो हमें बतायें पुलिस के इस व्यवहार से लोग काफी खुश दिखें।

कनखल थानअध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कनखल पुलिस ने अभियान चलाया है।साथ ही इस अभियान से गुंडे, मवाली और अपराधियों पर नकेल कसना है क्योंकि अधिकतर अपराध की घटनाएं मिड नाइट के बाद अहले सुबह के समय में होती है। पुलिस की सोच है कि इस दौरान मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्ग,महिला और पुरुष अपराधियों के निशाने पर होते हैं. अक्सर महिलाओं से जेवरात छीनने की घटना सुबह मॉर्निंग वॉक के समय ही होती है इसको लेकर पुलिस विशेष चौकस है.गुड मॉर्निंग अभियान को रविवार से शुरू किया गया है।